भागलपुर, जून 5 -- नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा थाना के चॉपर दियारा में कॉलेज छात्रा का मंगलवार की सुबह शव मिला था। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। मंगलवार की देर रात एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स में एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने देर रात चॉपर सहित दियारा में अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। हालांकि इस संबंध नवगछिया पुलिस कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। सांसद अजय कुमार मंडल ने डीजीपी को चिट्ठी लिखते हुए हत्यारोपियों का पता लगाते हुए घटना के दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि छात्रा 30 मई की दोपहर अपने घर से नि...