रामपुर, नवम्बर 28 -- समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसआईआर से संबंधित लोगों को आ रही परेशानी से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा के कई गांव में जाकर एसआईआर से संबंधित बूथों का निरीक्षण किया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को मतदाता गणना प्रपत्र का फॉर्म एक ही मिल रहा है, जिससे वह फॉर्म जमा करने की रिसीविंग नहीं ले पा रहे हैं। इसके साथ ही कई जगह पर मतदाता गणना प्रपत्र फॉर्म नहीं पहुंचे हैं। सांसद ने कस्बा बिलासपुर में एसआईआर से संबंधित पंचायत को संबोधित करते हुए लोगों को शीघ्र मतदाता गणना प्रपत्र फार्म जमा करने के लिए कहा। इस दौरान महबूब अली पाशा,अतहर खान,सरदार तेजिंदर सिंह, याकूब खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...