बोकारो, नवम्बर 26 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास को गति देने के उद्देश्य से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अनुशंसा उपायुक्त बोकारो से की है। प्रस्तावित योजनाओं में ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण, ढक्कनयुक्त नालियां, हाई मास्क लाइट, स्टेज, विवाह मंडप, सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण जैसी आवश्यक सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं। गोमिया प्रखंड की बात की जाय तो गोमिया पंचायत में ठाकुरबाड़ी की चहारदिवारी व तोरण द्वार निर्माण, पलिहारी गुरूडीह में पीसीसी सड़कों एवं हाई मास्क लाइट, तुलबुल में छठ घाट तक पहुंच मार्ग तथा सियारी में नीम टोला से ओएनजीसी प्लॉट व तालाब टोला से भुईया टोला तक सड़क निर्माण की अनुशंसा की गई है। सरहचिया में विवाह मं...