मेरठ, दिसम्बर 7 -- सांसद अरुण गोविल ने रविवार को शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में क्लब-60 द्वारा आयोजित शिक्षासेतु की संस्कारशाला में 25 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। क्लब-60 संस्थापक महेश रस्तोगी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांसद अरुण गोविल ने जीवन में राम, रामायण एवं राम नाम की महत्ता बताई। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में अम्बेडकर कॉलेज के टॉपर एवं स्केच आर्टिस्ट अर्जुन को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने जाने पर, सागर एवं रिची की ओर से लैपटॉप दिया गया। तीन छात्राओं को स्कालरशिप एवं आत्म विकास प्रतियोगिता में विजेता रहे 21 छात्रों को फोल्डिंग टेबल दी गई। गार्गी श्रीवास्तव, सचिन सविता एवं दीपक आभा को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता हरिओम बिश्नोई ने की। कविता, भावना, साधना, कंचन रस्तोगी, पूनम शर्मा, शशि तोमर, हरेंद्र सिंह, राजू रसराज, हरिमोहन मित...