जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्वी सिंहभूम और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण रेल मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विशेष रूप से बारीगोड़ा और गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग उठाई। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में रुचि नहीं ले रही है, इसलिए रेल मंत्रालय स्वयं निर्णायक कदम उठाए। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे राज्य सरकार से अंतिम बार पत्राचार कर इसपर आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे। सांसद महतो ने सलगाझुड़ी स्टेशन पर कम हुई ट्रेन सेवा को बहाल करने की मांग की। साथ ही टाटानगर स्टेशन पर ट्रेनों के लगातार लेट पहुंचने की समस्या को गंभीर बताते हुए इसे प्राथमिकता से सुधारने की अपील की। जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को नियमित चला...