चतरा, जून 18 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने मंगलवार को रांची स्थित झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड कार्यालय में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार से मुलाकात की और क्षेत्र में जारी भीषण विद्युत संकट को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सांसद ने एक लिखित पत्र सौंपते हुए चतरा लोकसभा की बिजली व्यवस्था में व्याप्त गंभीर समस्याओं को तत्काल दूर करने की मांग की। सांसद ने बताया कि पूरे चतरा लोकसभा क्षेत्र में बिजली की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, वह भी बहुत ही कम वोल्टेज पर, जिससे किसानों की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में 200...