लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- लखीमपुर। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन का सत्यापन खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने गांव पहुंचकर किया। लखीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मूसेपुर खुर्द में उन्होंने पानी की टंकियां खोलकर जलापूर्ति देखी। पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली वही गांव वालों से भी कहा कि टंकी के पानी का प्रयोग करें। सांसद उत्कर्ष वर्मा के निरीक्षण के समय जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता वाईके नीरज ने बताया कि यह परियोजना 249 लाख की लागत से तैयार की गई है। टैंक की क्षमता 200 किलोलीटर है। 6.975 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर गांव के 543 घरों में टंकी के माध्यम से सुबह और शाम क्लोरीन युक्त जलापूर्ति की जा रही है। सांसद ने गांव में भ्रमण कर लोगों के घरों के बाहर लगी पानी की टोटी खोलकर जलापूर्ति देखी। उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारी योजन...