हजारीबाग, जून 5 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण सड़कों की अत्यंत जर्जर हालात को देखते हुए झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दीपू बरनवाल द्वारा सांसद को इस समस्या से अवगत कराया गया था। जिन सड़कों के गार्डवाल समेत चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का पत्र में उल्लेख किया गया है, उनमें करीब दो किमी लंबी विष्णुगढ़ थाना दुर्गा मंदिर से अंबेडकर चौक तक सड़क, करोंज मोड़ से तारा नदी होते हुए एनएच 522 तक सड़क, आठमील मोड़ से उपरैली मुरगांव तक सड़क तथा करीब 12 किमी लंबी सातमील मोड़ से खरना होते हुए अटका सीमा पुल तक की सड़क शामिल है। सभी सड़कों में गार्डवाल की भी मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...