जमशेदपुर, अगस्त 27 -- सांसद विद्युतवरण महतो ने बोड़ाम प्रखंड के चिरुडीह मोड़ से दुंदु होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा माधवपुर तक जाने वाली सड़क की अबतक मरम्मत नहीं होने पर निराशा जताई है। उन्होंने इस सड़क के महत्व को देखते हुए तत्काल वहां स्लैग गिराने की जरूरत बताई है और इसके लिए टाटा स्टील को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कहा है। इस मामले में मंगलवार को सांसद ने उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस पत्र में इस बात पर निराशा भी जताई गई कि उन्होंने पूर्व में भी इस सड़क की मरम्मत की अनुशंसा की थी। परंतु न तो जिला अनाबद्ध निधि, न डीएमएफटी न ग्रामीण कार्य और न पथ निर्माण विभाग के द्वारा ही इसी मरम्मत कराई गई है। सांसद का कहना है कि यह झारखंड को बंगाल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है, इसलिए इसका निर्माण नहीं होने से जनता में का...