आरा, जनवरी 13 -- आरा। जनता की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर मंगलवार को आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने जनसंवाद किया। श्री टोला स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित जनसंवाद में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें भूमि विवाद, जमीन का पर्चा, फर्जी मुकदमे, सड़क-नाली-गली निर्माण सहित अन्य जनसमस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। सांसद ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि किसान अपने धान बेचने के लिए परेशान हैं। व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और आए दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय अपना चेहरा चमकाने में लगी है। चुनाव जीतते ही गरीबों के घरो...