रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। सांसद के मीडिया प्रभारी लीगल एडवाईजर अधिवक्ता महबूब अली पाशा ने बताया कि सांसद ने सुबह 10 बजे से अपने कैम्प कार्यालय तोपखाना प्रानपुर रोड, हजरतपुर पर जनता दरबार लगाकर जनपदवासियों की समस्यायें सुनी और उनका निस्तारण करने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद 12 बजे प्रेस कांफ्रेन्स की गई। उसके बाद निपनिया नरखेड़ा, चमरौआ , मुतियापुरा, लालपुर, जुठिया, खिजरपुर, बजावाला आदि गांवों का भ्रमण किया। इस अवसर अय्यूब हाजी, हाफिज नूरी, नासिर अली शेख, कल्बे अली, डा. मकतूब अहमद उर्फ मुन्ना, शमशाद बाबा, मुख्तियार प्रधान, फिरासत प्रधान, मुकर्रम, अरशद अली एडवोकेट, इन्तेजार अली, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...