रामपुर, जून 26 -- रामपुर। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी कैंप कार्यालय जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने स्वार के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने का आश्वासन दिया। सांसद ने बताया कि स्वार के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है। डॉक्टर लोगों को अल्ट्रासाउंड कराने लोगों को प्राइवेट सेंटरो पर भेजते हैं और दवाइयां को भी बाहर से लेने के लिए लिखा जा रहा है। कहा कि सीएमओ से बात करके जल्द ही स्वार के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई जाएगी। साथ ही डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाहर से दवाइयां लिखने की शिकायत आई तो कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट,कल्वे अली, मुस्तफा, डा. मकतूब अहमद, हाफिज नूरी नासिर, जुबेर, आसिफ अली, जमील सैफी, अरशद ...