सिमडेगा, सितम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा शुकव्रार को कांग्रेस नेता साबीर खान के घर पहुंच कर उनके पुत्र के असमायिक मौत पर शोक व्यक्त किया। सांसद ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए साबीर खान का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दिवंगत पुत्र की कमी पूरी नहीं की जा सकती है लेकिन दुख के इस घडी में पूरा कांग्रेस परिवार साबीर खान के साथ है। विदित है कि दो दिन पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता साबीर खान के पुत्र सुफियान खान की मौत हो गई थी। सुफियान डीएवी स्कूल के कक्षा नवीं का छात्र था। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, डीडी सिंह, विधायक प्रतिनिधि अरशद खान, सलमान खान आदि भी साबीर खान से मिलकर उनका ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...