लोहरदगा, अगस्त 20 -- लोहरदगा, संवाददाता।चुनाव आयोग द्वारा किए गए प्रेस कांफ्रेंस के संदर्भ में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद सुखदेव भगत ने कहा है कि जो बातें भाजपा ने कही हैं, वही बातें यहां चुनाव आयोग कह रहा है। चुनाव आयोग भाजपा का भाजपा के लिए और भाजपा द्वारा संचालित आयोग है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि जिस बात के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी से हलफनामा मांगा जा रहा है। वही बात अनुराग ठाकुर ने कही है। लेकिन उनसे हलफनामा नहीं मांगा जा रहा है। इससे साफ है कि चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रहा है। जगदीप धनखड़ आज कहां हैं, इस बारे में सरकार चुप है। सीपी राधाकृष्णन को शुभकामना है कि वह भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष नहीं होंगे। उन्हें जगदीप धनखड़ का अनुसरण नहीं करना चाहिए। जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एज...