देवरिया, अप्रैल 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत सांसद शशांक मणि ने रामपुर कारखाना विधानसभा के बरियारपुर मंडल में विशुनपुर कला शक्ति केंद्र के चांदपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई की। उन्होंने घर-घर सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका वितरित किया। सांसद शंशाक मणि ने कहा कि भाजपा सर्व समाज के लिये कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, हर घर-इज्जत घर, युवा स्वरोजगार योजना के तहत किसान, महिला और युवाओं का सर्वांगीण विकास किया है। पिछले 8 वर्षों में प्रदेश के अंदर सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर ...