सीवान, अगस्त 8 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन कार्यक्रम को महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जल्द से जल्द शुरू करने का मामला उठाया। सांसद ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र ग्रामीण बाहुल्य एवं कृषि प्रधान क्षेत्र है। हमारे संसदीय क्षेत्र के युवा किसान, ग्रामीण महिलाएं, सीमांत और छोटे किसान, ग्रामीण युवा व भूमिहीन परिवार के लिए नए रोजगार और व्वयसायों के सृजन में तेजी लाने की अति आवश्यकता है। यह आवयश्कता वित्त मंत्राल के ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन कार्यक्रम को लागू करके पूर्ण किया जा सकता है। क्योंकि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक अवसर पैदा करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है। जिससे ग्रामीण ...