दरभंगा, मार्च 9 -- गौड़ाबौराम। भारतीय संविधान में भोजन, वस्त्र व आवास के बाद सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना हर सरकार की नैतिक जिम्मेदारी मानी गई है। आने वाले समय में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित होगा। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत हनुमाननगर से भुस्कौल वाया ग्यारी रजवा गनौन सड़क का भूमिपूजन सह शिलान्यास करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर चार करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से लगभग पौने छह किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन कर इसकी विधिवत आधारशिला रखते हुए कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। यहां सड़कों के साथ पुल-पुलियों का बिछ रहा जाल इसका ज्वलंत उदाहरण है। मौके पर ग्रामीण का...