लातेहार, सितम्बर 4 -- लातेहार संवाददाता। स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह ने नई दिल्ली स्थित गेल इंडिया के चेयरमैन संदीप गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने चतरा लोकसभा क्षेत्र में घरेलू गैस पाइपलाइन नेटवर्क के विस्तार और हर घर तक गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। सांसद श्री सिंह ने कहा कि झारखंड के चतरा समेत आस-पास के जिलों की बड़ी आबादी आज भी पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी और कोयले पर निर्भर है। इससे न केवल ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि पर्यावरण पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। सांसद ने गेल इंडिया से आग्रह किया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रखंडों और गांवों को जल्द से जल्द सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ा जाए। गेल इंडिया के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने सांसद की ...