रामगढ़, दिसम्बर 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को गिद्दी, टोंगी और रेलीगढ़ा में गरीब, बेसहारों और जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। सांसद ने सीसीएल अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन के सीएसआर के तहत जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। सीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी ए में 130, भुइयां टोली में 70, टोंगी में 70 और रेलीगढ़ा पंचायत भवन में 120 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर एएमओ डॉ जेड आई खान, डॉ उत्तम कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पुरुषोत्तम पांडेय, रंजीत पांडेय, गुंजन साहू, मंडल अध्यक्ष राजदीप प्रसाद, बृजकिशोर पाठक, सतीश चौधरी, धीरज सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...