पाकुड़, अप्रैल 26 -- पाकुड़िया। एसं राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बालको, मोहनपुर, सालगापड़ा, आलूदाहा, सापादाहा, बड़ासपादाहा, गणपुरा, बाबुझुटी, बड़ासिहपुर, छोटासिंहपुर, बेनाकुड़ा, घूरनी, चड़काडांगा, बानडिग्गा, लखिजोल गांव का दौरा किया। इस क्रम में जगह-जगह गांव के ग्रामीणो ने सांसद सहित अन्य अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों से सांसद ने झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने से संबंधित जानकारी ली। सांसद ने ग्रामीणों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल जल योजना, सावित्री बाई फुले योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। सांसद के समक्ष संबंधित गांव के ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपने-अपने...