पाकुड़, अप्रैल 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर, रामचंद्रपुर, कुमारपुर, मणिकापाड़ा, जमशेरपुर व मदनमोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने इस भीषण गर्मी के दौरान हो रही पेयजल की समस्या के साथ-साथ बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को सांसद विजय हांसदा के समक्ष रखा। सांसद ने एक-एक कर सभी समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों से फोन में वार्ता कर जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निदान करने की बात कही। सांसद ने ग्रामीणों ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज हर घर में 18 वर्ष से 50 वर्ष की लड़की व महिलाओं को मंईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपया दिया जा रहा है। लोगो...