रांची, अगस्त 31 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा रविवार को मुरहू प्रखंड स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, महादेव मंडा में आयोजित गणेशोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सांसद संध्या आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मौके पर उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से मुलाकात की तथा भगवान श्री गणेश से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन से समाज में सद्भावना और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। मौके पर समिति द्वारा सांसद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस शहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुद्दीन खान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित समिति के अध्यक्ष शशि ...