मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता सोमवार को सांसद अरुण गोविल ने गंगानगर में कोटक महिंद्रा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक अधिकारी, स्थानीय व्यापारी, गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि यह शाखा गंगानगर और आसपास के लोगों को सुगम और आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी। डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार आवश्यक है। यह नई शाखा वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस शाखा से व्यापारियों, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों को आसानी से बैंकिंग सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। बैंक प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि वे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...