बांका, अक्टूबर 6 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका सांसद गिरिधारी यादव ने प्रखंड के खेसर बाजार के पीपल चौक के समीप खेसर-तारापुर सड़क इसके बीच गहरा नदी पर बनने वाल तीन पुलों एवं डलवा मोड़- शंभूगंज सड़क का रविवार की दोपहर समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। इन दोनों सड़कों एवं पुलों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री सेतु योजना के तहत किया जा रहा है। सांसद ने सबसे पहले खेसर बाजार से तारापुर जिलानी पथ के शीर्ष में खेसर के पीपल चौक के पास सड़क एवं पुल तथा डलवा मोड़ पर डलवा- शंभूगंज पथ का शिलान्यास फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य राजू सिंह, पूर्व प्रमुख जितेंद्र यादव, संसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा, शंकर पासवान, दीपक चौधरी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, ब्रजेश यादव, कुमार रतिदेव, अ...