बागपत, नवम्बर 13 -- बागपत सांसद राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर उनको बागपत में 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। खेल मंत्री ने शामिल होने का आश्वासन दिया है। सांसद ने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना, महिलाओं एवं बरिष्ठ नागरिकों को खेलों से जोड़ना तथा समाज के प्रत्येक वर्ग में फिटनेस, अनुशासन और एकता की भावना को सशक्त करना है। यह 'सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'फिट इंडिया और खेलो इंडिया विज़न से प्रेरित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...