कुशीनगर, जून 22 -- कुशीनगर। तमकुहीराज क्षेत्र के मठिया श्रीराम स्थित राजकीय महिला इंटरमीडिएट कॉलेज सुविधाओं के अभाव में बदहाल है। विद्यालय की बदहाल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डीएम, एडीएम, सीडीओ एवं एसडीएम को पत्रक देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की दशा में सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन तिवारी ने सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने कॉलेज की बदहाल व्यवस्था की जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर को जांच के लिए पत्र लिखा है। मठिया श्रीराम मे साढ़े सात एकड़ क्षेत्रफल में वर्ष 2014 में तीन करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला इंटरमीडिएट कॉलेज का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में यह कालेज स्थापित करने का उद्देश्य कि...