मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में कैलाश प्रकाश के नाम पर शोधपीठ स्थापित करने की मांग की है। कुलपति को भेजे पत्र में सांसद ने श्री कैलाश प्रकाश शोधपीठ की स्थापना का अनुरोध किया है। सांसद अरुण गोविल ने कहा कैलाश प्रकाश का योगदान मेरठ में शिक्षा, चिकित्सा एवं खेल के आधारभूत ढांचे के निर्माण में अविस्मरणीय है। उन्होंने विवि की स्थापना के साथ लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज एवं कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम जैसे प्रमुख संस्थानों की नींव रखकर विकास को नई दिशा दी। ऐसे व्यक्तित्व, कृतित्व एवं दूरगामी दृष्टिकोण पर अकादमिक शोध को बढ़ावा देने एवं भावी पीढ़ियों को उनके योगदानों से अवगत कराने के लिए समर्पित शोधपीठ की स्थापना जरूरी है। सांसद ने कहा शोधपीठ से छात्र और शोधार्थियों को कैलाश प्रकाश के जीवन और कार्यों प...