बिजनौर, मई 15 -- सांसद चंदन चौहान के संग हेमराज कालोनी आदि क्षेत्र के ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हर्ष मल्होत्रा से मिले। उन्होंने सर्विस रोड और अंडरपास की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज कॉलोनी के नाले तक सर्विस रोड व अंडरपास के लिए 18 अप्रैल से धरना चल रहा है। ग्रामीणों के साथ पहुंचे सांसद चंदन चौहान की ओर से केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा को सौंपे पत्र में कहा कि ग्राम हेमराज कॉलोनी (बिजनौर विधानसभा) का चौराहा अत्यंत व्यस्त और खतरनाक हो गया है। इस चौराहे से बिजनौर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की आबादी आवागमन करती है। किसानों के खेत हाईवे के दूसरी ओर स्थित हैं, जिसके कारण गांव वालों को दूसरी तरफ पहुंचने के लिए लगभग 4 कि...