रांची, जून 25 -- खूंटी, संवाददाता। शहीद स्थलों और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को सांसद कालीचरण मुंडा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने कहा कि खूंटी जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र भगवान बिरसा मुंडा की कर्मभूमि और कई शहीदों की बलिदान स्थली के रूप में जाना जाता है। साथ ही यहां कई खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल भी हैं, जो राज्य और देश के लिए गौरव का विषय हैं। सड़क की दुर्दशा से ग्रामीण और पर्यटक परेशान: सांसद मुंडा ने कहा कि इन स्थलों तक सड़क सुविधा की अत्यधिक कमी के कारण स्थानीय ग्रामीणों, पर्यटकों और आम जनता को भारी परेशानियों क...