सिमडेगा, जनवरी 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा ने कैरबेड़ा से रामरेखा धाम तक सड़क को डबल लेन बनाने की अनुशंसा की है। अनुशंसा लेटर शनिवार को सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग और सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि तिलका रमण ने डीसी कंचन सिंह को सौंपा। डीसी को लिखे अपने अनुशंसा लेटर में सांसद ने कैरबेड़ा से रामरेखा धाम की पहाड़ी तक चार किलोमीटर सड़क को डबल लेन बनाने की बात कही है। इधर अनुशंसा लेटर देने के बाद सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने कहा कि रामरेखाधाम को राज्कीय रामरेखा महोत्सव का दर्जा मिल चुका है। लेकिन यहां तक की पहुंच पथ की चौड़ाई कम होने से मेला सह धार्मिक अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को जाम से जुझना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस पथ को डबल करवा...