रामपुर, मई 4 -- नैनीताल में बच्ची के साथ हुई घटना पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। समाज में ऐसी घटना की कोई जगह नहीं है। घटना को अंजाम देने वाले ने हैवानियत का सबूत दिया है। आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ ही पीड़िता को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि नैनीताल में कुछ लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की है। कहा कि लोगों ने इकट्ठा होकर नैनीताल में मस्जिद को व खासकर मुसलमान की दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। दुकानदारों के साथ मारपीट की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार लॉ एंड ऑर्डर का पालन कराने में विफल रही है। दुकानदारों को काफी नुकसान पहुंचा है। दुकानदार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मांग करते हुए...