गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन के कार्यालय में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीण राष्ट्रीय राजमार्गो की प्रगति, पलामू व गढ़वा के समग्र सड़क विकास, कनेक्टिविटी विस्तार और क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले राजमार्गों के निर्माण से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत चर्चा किया। वहीं विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण की मांग की। परियोजनाओं के डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र तैयार करने और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा उन्हें प्राथमिकता सूची में शामिल करने का अनुरोध किया है। सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग 98) के सीलीदाग से पड़वा मोड़ तक 22 किमी सड़क का फोरलेन निर्माण, राष्ट्...