सिद्धार्थ, मार्च 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सांसद जगदंबिका पाल ने मंगलवार को लोकसभा के शून्यकाल में कपिलवस्तु कॉरिडोर के विकास की मांग उठाते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं है, बल्कि उनकी महान जीवन यात्रा का प्रारंभिक केंद्र है। उन्होंने अपने जीवन के 29 वर्ष यहीं व्यतीत किए और सत्य की खोज का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर को वैश्विक पहचान प्राप्त हुई है, उसी प्रकार कपिलवस्तु को भी एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धरोहर के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिससे न केवल भगवान बुद्ध की जन्मस्थली को सम्मान मिलेगा, बल्कि यह वैश्विक बौद्ध अनुयायियों के ...