गिरडीह, सितम्बर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। साथ ही लंबित विकास योजनाओ को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, सीओ शशिभूषण वर्मा, डा राजेश महतो, प्रमुख उषा देवी, जिप सदस्य प्रदीप मंडल, छक्कन महतो, सामाजिक कार्यकर्ता दुर्योधन महतो, यशोदा देवी, सुरेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रखण्ड में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली गई। वहीं बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद सांसद ने पत्रकारों को बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य का निर्वहन निष...