दुमका, सितम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। सांसद नलिन सोरेन ने शुक्रवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बनने वाले लगभग 17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। सांसद नलिन सोरेन ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है उसमें पथ निर्माण विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र के चाय-पानी से मसलिया तक लागत 9.44 करोड़ रुपए की लगात से 6.6 किलोमीटर लंबी सड़क, हरिपुर से आसनबनी के बीच 21वें और 23वें किलोमीटर पर 4.84 करोड रुपए की लागत से दो पुल का निर्माण, द्वारिका नदी पर सरसाजोल गांव के समीप 5.82 करोड रुपए के पुल निर्माण कार्य शामिल है। शिलान्यास के मौके पर सांसद नलिन सोरेन के साथ जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा व झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे। योजनाओं के शिलान्यास के मौके पर सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार की सोच क्षेत्र के प्रत्येक गांव को मुख्यालय से जोड़ने क...