चतरा, फरवरी 24 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र में सांसद कलीचरण सिंह ने किसानो के के बीच सुकर व बिजली से चलने वाले सिंचाई यत्र का वितरण किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 19वीं किस्त को लेकर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए, कृषि विज्ञान केंद्र, चतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रंजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र, चतरा में किया जा रहा है। इसके साथ ही, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के पशु महाविद्यालय द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति योजना के तहत 32 किसानों को उन्नत नस्ल के सूकर, झारसुख, और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सेवर भरतपुर, राजस्थान के सहयोग से 32 क...