रांची, नवम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के कचहरी मैदान में आयोजित शिल्प व्यापार मेला का उद्धघाटन मंगलवार शाम सांसद कालीचरण मुंडा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के मेला का आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेला में देश के कोने कोने में बने उत्पाद एक ही परिसर में उपलब्ध हो जाते हैं। जिसका लाभ जनता को पहुंचता है। मेले में लगभग 20 राज्यों के लगभग 50 स्टॉल लगे हैं। जिसमे ं मेरठ के खादी के कपड़े, सहारनपुर गिफ्ट आईटम एवं फर्नीचर, पानीपत का पर्दा किचन वेयर कोलकाता, हैंडलूम के कपड़े, बनारसी साड़ी, भागलपुर सूट, ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन, लेडीज पर्स, लुधियाना कॉटन, खुर्जा क़ी क्रॉकरी, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियां, खिलौने सहित क...