बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- श्री रामलीला मैदान में शनिवार को श्री गणेश पूजन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चौधरी सुरेंद्र सिंह नागर ने श्री गणेश भगवान की आरती कर एवं फीता काटकर श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष शरद गर्ग, महामंत्री मयंक अग्रवाल व कोषाध्यक्ष हैप्पी वर्मा ने चौधरी सुरेंद्र सिंह नागर व पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया को सम्मानित किया। चौधरी सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए और भगवान श्री राम के चरित्र को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। रामलीला समिति के अध्यक्ष शरद गर्ग, महामंत्री मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हैप्पी वर्मा आदि व्यवस्था में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...