हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को बरही विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान चौपारण के दो महायज्ञ अनुष्ठान के पूर्णाहुति में शामिल हुआ। इस दौरान सांसद ने कई पारिवारिक और मांगलिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ के आयोजन की विशेष महत्ता है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक चेतना जागृत होता है साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से भी हम समृद्ध होता है। इसी दौरान सांसद चौपारण भाग 1 के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश रंजन के आवासीय परिसर चौपारण प्रखंड के बेढ़ना पंचायत स्थित ग्राम सबैया पहुंचे। बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पदमा प्रखंड स्थित ग्राम नावाडीह निवासी विकास कुमार मेहता के आसाम के गुवाहाटी में एक कंपनी के साइट पर कार्य के दौरान ...