पाकुड़, मार्च 4 -- राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने सोमवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्या से रूबरू हुए। वहीं ओन द स्पॉट समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को फोन कर उसके निदान का निर्देश दिया। सांसद ने शहरपुर, कस्तूरी, रघुनाथपुर, महारो, तारजोला, नारगंज, उपरबंधा, बड़तल्ला व आजाद चौक गए। जहां बारी-बारी से जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने पानी, बिजली व सड़क को लेकर हो रही दिक्कतों को सांसद के समक्ष रखा। जिसके बाद सांसद ने पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी व बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फोन कर लोगों की समस्याओं से निजात दिलाने का निर्देश दिया। लोगों ने आवास योजना में जियो टैग में आ रही दिक्कतों को भी सांसद के समक्ष रखा। इस पर तुरंत हिरणपुर बीडीओ को फोन कर इसमें सुधार लाने का निर...