बरेली, नवम्बर 23 -- सांसद छत्रपाल गंगवार ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बिथरी चैनपुर का निरीक्षण किया। वह ब्लॉक बिथरी चैनपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान की सयुंक्त बैठक लेने के बाद वापस लौटते समय विद्यालय पहुंचे। सांसद ने यहां निर्माणाधीन स्कूल भवन, विज्ञान लैब, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। क्लास में जाकर शिक्षण कार्य देखने के बाद बच्चों से प्रश्न भी पूछे। सुपरवाइजर प्रभात कुमार की तारीफ की और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार से स्कूल के विषय में जानकारी ली। इस दौरान सांसद का स्वागत जिलाध्यक्ष के साथ मांडलिक मंत्री केसी पटेल, नरेश चंद्र व प्रभात कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...