सीवान, सितम्बर 12 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के बंगरा गांव के अमर शहीद देवशरण सिंह स्मारक परिसर में 14 सितंबर को निर्धारित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सांसद के प्रयास से एक करोड़ की लागत से तैयार शहीद सम्मान भवन का लोकार्पण करेंगे। सांसद बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व सवर्ण आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह सहित सभी सांसद व विधायक शामिल होंगे। सांसद ने कार्यक्रम के तहत होने वाले उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों का जायजा लिया। सांसद ने पार्टी के सदस्यों से एक-एक कर बातचीत की। सांसद ने बताया कि उप मुख्यमंत्री शहीद सम्मान भवन का उद्घाटन करेंगे। यह पूरे ग्रामवासियों के...