अमरोहा, दिसम्बर 4 -- सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने लोकसभा के शीतकानलीन सत्र में बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर में एनएच-9 पर स्थित ओवर ब्रिज के एक हिस्से के पुराने एवं संकरा होने की समस्या को उठाया। बताया कि इसके चलते भारी जाम की समस्या बन जाती है। पर्व काल में परेशानी और भी गंभीर हो जाती है। घंटों जाम की स्थिति रहती है। सड़क एवं परिवहन मंत्री से अनुरोध किया कि एन एच-9 पर ब्रजघाट से बाईपास निर्माण की शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन के साथ ही जाम से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...