आगरा, मार्च 1 -- राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने डीआरएम को पत्र लिखकर छह जोड़ी ट्रेनों का ठहराव आगरा फोर्ट के बजाए ईदगाह जंक्शन स्टेशन पर करने को पत्र लिखा है। सांसद ने पत्र के माध्यम से कहा है कि आगरा फोर्ट स्टेशन पर प्लेटफार्म की सीमित संख्या, प्लेटफार्म की अपर्याप्त लंबाई व भविष्य में विस्तार की संभावना न होने से स्टेशन पर गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से संभव नहीं हो पा रहा है। अत: आगरा फोर्ट स्टेशन पर रुकने वाली छह जोड़ी ट्रेनों का ठहराव ईदगाह जंक्शन स्टेशन पर किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...