हरदोई, जुलाई 15 -- हरदोई, संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हंगामेदार रही। बैठक शुरू होने पर पूर्व कार्ययोजना एवं अनुपालन रिपोर्ट मिलने पर सदस्यों ने हंगामा कर दिया। कई सदस्यों द्वारा बैठक की सूचना समय से न मिलने पर नाराजगी जताई तो जिलाधिकारी ने बचाव किया। परियोजना निदेशक ने भविष्य में इसका ध्यान रखने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बैठक शुरू हो सकी। समिति अध्यक्ष सांसद जयप्रकाश ने जिला आबकारी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीएल-2 आवंटन, शराब ठेकों की लॉटरी में बताए गए स्थानों से अलग दुकाने खुलवाने की जांच की मांग की। सांसद के आरोपों पर आबकारी अधिकारी ने आरोप साबित होने पर इस्तीफे की धमकी दी। सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा मामले को संसद में उठाएंगे। सांसद ने हरदोई नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पर भी आरोप लगाए। गुणवत्...