रामपुर, मई 18 -- रामपुर के सांसद ने तहसील क्षेत्र के गांव सहरिया जवाहर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर गैर कानूनी तरीके से डम्पर चल रहे है। जिन्हें रुकबाने के लिए वह जिलाधिकारी और एसपी से इन्हें रुकबाने की गुजारिश करेंगे। जिससे कि डंपरों द्वारा किये जा रहें हादसे में लोगों की बिना बे बजह जान न जाये, लोगों का खून सड़को पर न बहें। लेकिन यह सिलसिला थम नहीं रहा। उन्होंने यह आवाज पार्लिमेंट में भी उठाई है। सांसद शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव सहरिया जवाहर पहुंचे, वहां पर लोगों ने रोष प्रकट किया कि क्षेत्र में डंपरों से हादसे दर हादसे बढ़ते जा रहें है। इस पर सांसद ने शुक्रवार की रात हुए लालपुर नंगलिया कासम गंज हादसे में दो लोगों को जान जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात को हादसे के दौरान डम्पर चालक पहले भ...