फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सांसद मुकेश राजपूत ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान मथुरा से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन का रेल मंत्री से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन बाया कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज होकर चलायी जाये जिससे कि देश विदेश के आने वाले लोगों को आसानी हो सके। उन्होंेने शून्यकाल में कहा कि फर्रुखाबाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तीर्थ स्थल भी है। बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में देश विदेश के बौद्ध अनुयाइयों का साल भर आवागमन रहता है। बाबा नीबकरोरी धाम, जैन तीर्थ स्थल और महाभारत कालीन काम्पिल्य नगरी में भी देश विदेश के हजारों लोगो का जुड़ाव है। इसके साथ ही पतित पावनी गंगा तट पर मेला रामनगरिया में हजारों श्रद्धालु कल्पवास करते हैं। जनपद को अपराकाशी भी कहा जाता है। इधर से यदि वंदे भारत ट्रेन निक...