बागपत, मई 25 -- बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शनिवार को बागपत सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। विद्युत वितरण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। तीन दिन पूर्व आई तेज आंधी व बारिश से हुई क्षति का आंकलन किया। जनता की शिकायतों व सुझावों के निराकरण व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने बताया कि आंधी-बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की प्रगति की जानकारी ली। जिसमें जनपद में पांच सौ से अधिक विधुत पॉल क्षतिग्रस्त व लगभग 8 करोड़ रुपये का नुकसान का आंकलन किया गया। अधिकारियों को बिजली आपूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द सामान्य किए जाने, संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदाओं से निपटने के लिए ठोस योजनाओं को लेकर मंथन किया। जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चि...