अंबेडकर नगर, जून 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सांसद लाल जी वर्मा का सोमवार को अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल कुमार सिंह की ओर से आयोजित स्वागत समारोह से अभिभूत सांसद ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए एक शेड एवं महिला अधिवक्ताओं के लिए एक रूम की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। सांसद लाल जी वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता हमारे परिवार की तरह हैं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करेगें। उन्होंने अध्यक्ष की मांग पर एक शेड एवं महिला अधिवक्ताओं के लिए एक रूम निर्माण कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सप्ताह भर के अन्दर प्रस्ताव पास होकर कार्य भी शुरू हो जाएगा। स्वागत समारोह में पूर्व अध्यक्ष इन्द्रमणि शुक्ल, सुनील श्रीवास्तव, संजय कुमार त्रिपाठी, श्रीप्रकाश सिंह, अरविन्द सिंह,...