बांदा, जून 27 -- बांदा। संवाददाता सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखकर अतर्रा स्टेशन से गुजरने वाली लॉन्ग रूट ट्रेनों के ठहराव की मांग की। बताया कि जनपद चित्रकूट के बाद अतर्रा रेलवे स्टेशन सबसे अधिक राजस्व देता है। यहां से हजारों मजदूर रोजी-रोटी एवं इलाज के लिए प्रतिदिन मुंबई और गुजरात जाते हैं। अतः इन ट्रेनों का ठहराव किया जाना अति आवश्यक है। सांसद कृष्णा देवी पटेल ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि ट्रेन 01025/01026 बलिया से दादर सेंट्रल, 19483/19484 बरौनी से अहमदाबाद, 01028 /01027 लोकमान्य तिलक से गोरखपुर, 04115/ 04116 लोकमान्य तिलक से सूबेदारगंज, 19435 /19436 अहमदाबाद से आसनसोल का प्रतिदिन अतर्रा रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं। इन ट्रेनों का यहां भी ठहराव किया जाए। क्योंकि उक्त ट्रेनों से अतर्रा रेलवे स्टेशन के आसपास तहसील बबेरू...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.